Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022, Application Form, Date, Eligibility, Direct Link-

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022, Application Form, Date, Eligibility, Direct Link-

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022:- सबसे पहले आपको बता दे कि अगर आप भी बिहार में कोई भी स्कूल में पढ़ रहें हैं और 5वीं कक्षा मे पढ़े रहे हैं। तो वैसे छात्र छात्रा के माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन सिमुलतला आवासीय विद्यालय मे कक्षा 6th मे करना चाहते है। तो आपको बता दे कि सिमुलतला विद्यालय से सम्बंधित बाते हमारे इस आर्टिकल में साझा किया गया है। आप इस आर्टिकल को धयन से पढ़े और समझे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय मे कक्षा 6th का एडमिशन 2022 का सिमुलतला बोर्ड के तरफ से अधिसूचना  को जारी कर दिया गया है।

Download RRB Group D Admit Card Click Here
Bihar Police Fireman Result 2022
Simultala Awasiye Vidyalaya Class 6th Online Application 2022

छात्र/छात्रा आयु संबंधी योग्यता:

* 1 अप्रैल, 2023 से विद्यार्थी की आयु कम से कम 10 साल होनी चाहिए।

* 1 अप्रैल, 2023 को विद्यार्थी की आयु अधिक से अधिक 12 साल होनी चाहिए।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2022, बिहार विकाश मित्र बहाली 2022, ऐसे करें आवेदन-

शैक्षणिक योग्यता ये होना चाहिए।

* सभी विद्यार्थी को, बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विघालय कक्षा 5वीं मे अध्ययनरत होना चाहिए।

जिसके तहत सिमुलतला आवासीय विद्यालय सिमुतला जमुई कक्षा 6th का एडमिशन सेशन 2023-2024 दाखिल लेने वाले छात्र छात्रों के लिए बोर्ड के तरफ अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय मे कक्षा 6th फॉर्म 2023 में आवेदन हेतु के लिए आपको 
ऑनलाइन प्रक्रिया  के तहत ही आवेदन करना होगा। आवेंदन कैसे करना तो आइए जानते हैं इस पोस्ट में इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़ें।सभी जानकारियां आपको अंत मे ही मिलेगी।सिमुलतला विद्यालय फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए सिमुलतला विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न्यू एडमिशन 2023-24 सेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022-23

Online Apply 

Inter Admission 1st Merit List 2022 Download,बिहार बोर्ड 11th एडमिशन पहली मेरिट सूची इस दिन होगी जारी:-

 

Railway Group D Admit Card Download Now
Patna High Court Now Recruitment 2022 Online Apply 

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022 –Overview

Name of the Vidyalay Simultala Awasiya Vidyalay, Jamui
Name of the Article Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022
Type of Article Admission
Who Can Apply? Only Bihar Eligibile Students Can Apply.
No of Seats? Male Student – 60Female Student – 60

Total – 120

Application Fees UR, EWS, EBC, BC = 200 RsSC and ST = 50 Rs
Session 2023 To 2024
Mode of Application? Online Only
Online Application Starts From? 15th July, 2022
Last Date of Online Application? 4 August, 2022
Official Website Click Here

फिर आपको मांगे गए अपना डिडेल को फील करना होगा। उसके बाद 5th क्लास का प्रमाणपत्र को अपलोड करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात बता दे कि छात्र छत्रा का आधार कार्ड जरूर रहना चाहिए तभी ऑनलाइन लर पाएंगे। तो आपको बता दे कि सिमुलतला विद्यालय ने जुलाई अंतिम सप्तह में ऑनलाइन की प्रक्रिया जरी करेगा। सबसे पहले सिमुलतला विद्यालय में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। अगर परीक्षा पास करते हैं तभी सिमुलतला विद्यालय में एडमिशन ले सकेंगे। जो लोग प्रेवेश परीक्षा में असफल होते हैं उन छत्रों को एडमिशन से वंचित कर दिया जाएगा। फॉर्म ऑनलाइन होने के दो सप्तह के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा उसके बाद एग्जाम लेकर रिजल्ट देने की प्रक्रिया जारी किया जाएगा।

Simultala Awasiye Vidyalaya Class 6th Online Registration

सिमुलतला विद्यालय से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर डेली देखें। यहाँ पर डेली अपडेट किया जाता है।

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022

चरण:- 1 सिमुलतला कक्षा 6वी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित प्रकार-

1. दोस्तों सभी विद्यार्थी अपना-अपना पंजीकरण करें Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022 मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी विद्यार्थियो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम- पेज पर आना होगा।

2. होम- पेज पर आने के बाद आपको Simultala Awasiya Vidyalaya Test Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2022 का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

3. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा,

4. अब आपको View/apply Application form [Entrance Test, 2023] Link File का Option मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

5. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।

6. एवं अन्त मे, सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त कर लेना होगा।

चरण:- 2 लॉगिन करें और ऑलनाइन आवेदन करने का तरीका:

1. सबसे पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,

2. उसके बाद पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक से भरना होगा,

3. उसके बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

4. और अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसकी रसीद मिलेगी जिसे आपको सुरक्षित रख लेना होगा आदि। ताकि भविष्य में इसकी काम आ सकें।

Important Link

Apply Online  Click Here
Applicant Login Click Here
Home Page Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Join Now

PNB Bank Security Guard Vacancy 2022, पंजाब नेशनल बैंक गार्ड बहाली,जल्दी करें, ऐसे करें आवेदन:

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *