नवादा ककोलत जलप्रपात के लिए नीतीश कुमार ने पैसे पर्यटकों के लिए सुगम, नीतीश कुमार ने दिये एक्सीलेटर लगाने के आदेश:

नवादा ककोलत जलप्रपात के लिए नीतीश कुमार ने दिए पैसे पर्यटकों के लिए सुगम, नीतीश कुमार ने दिये एक्सीलेटर लगाने के आदेश:

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को पता है कि बिहार CM Nitish Kumar नवादा के सीएम ने कहा कि जलप्रपात तक जानेवाले रास्ते में लगीं दुकानों को हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही धारा से निकले पानी की निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण होगा.और इस पानी का फ़ैयदा पुरे नवादावासी

http://babaresult.com/poonam-pandey-viral-mms-video-poonam-pandey-sexy-video-link/?preview_id=2944&preview_nonce=b33d90d71e&post_format=standard&_thumbnail_id=2951&preview=true

वरदान साबित होने वाला है. क्योंकि नवादा का एक मात्र ठंडा जलप्रपात काकोलत जलप्रपात है जो नवादा जिला के गोविन्दपुर पंचायत के थाली से अंदर 3 से 4 किलोमीटर अंदर काकोलत जलप्रपात है। उसकी परिभारण में बिहार के CM नीतीश कुमार आये थे।

रास्ते में लगीं दुकानों को हटा कर दूसरे जगह में शिफ्ट करने का मिला निर्देश:

आप सभी को बता दें इस दौरान सीएम ने कहा कि जलप्रपात तक जानेवाले रास्ते में लगीं दुकानों को हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. और इसके साथ ही साथ काकोलत धारा से निकले पानी की निकासी के लिए पक्के बड़े बड़े। नाले का निर्माण होगा. ताकि, इस पानी का उपयोग किया किया जा सके या हो सके. उपस्थित मौके पर

अचानक रेलवे बोर्ड द्वारा Group D Admit Card 2022  जारी | रेलवे ग्रुप D एडमिट कार्ड जारी | ऐसे करें डाउनलोड:-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार, नवादा की डीएम उदिता सिंह,नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर व नवादा के एसपी गौरव मंगला आदि कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थे.

http://babaresult.com/shilpi-raj-mms-viral-video-link-out-shilpi-raj-mms-video-viral-download-link/

पर्यटन एवं सैलानियों ने जताया आक्रोश, क्या कहे बिहार के CM नीतीश कुमार ने:

आप सभी को ककोलत जल प्रपात के केयरटेकर जमुना पासवान ने बताया कि सीएम के पहुंचने से पहले पुलिस प्रशासन को ककोलत जलप्रपात परिसर से सैलानियों को खाली कराने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि,कई बार सैलानिओ ने आपस में भीड़ जाते हुए दिखे इस दौरान ककोलत जल प्रपात परिसर में कई

जिलों सहित दूसरे राज्यों से आये सैलानियों में काफी आक्रोश देखा गया. सैलानियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की सूचना पहले ही देनी चाहिए थी, ताकि हम लोग दूर से आने में परेशानियों से बच पाते. सैलानियों में से कई लोग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तो कई लोग खाना बना रहे थे. सभी को उसी हालत में ककोलत जल प्रपात परिसर से बाहर किया गया. सभी जल्दी-जल्दी अपने हाथों में सामग्रियों को लेकर भागे भागे फिर रहे थे

नवादा. काकोलत जलप्रपात बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नवादा जिले के ककोलत जलप्रपात को देखा. इस दौरान उन्होंने जलप्रपात तक पहुंचने के लिए एक्सीलेटर एवं अन्य कई प्रकार के सुबिधा लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश अपने अधिकारियों को सौंपा गया है. इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह रमणिक स्थल है. यहां काफ़ी बड़ी संख्या में लोग हमेसा आते रहते हैं. इसलिए नीचे वाले परिसर में लोगों के खाने-पीने, रहने एवं शौचालय की हरेक व्यवस्था एक ही जगह पर करें. जलप्रपात आने वाले आए दिन जलप्रपात देखभाल के साथ साथ जल की सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

http://babaresult.com/amrapali-dubey-and-nirahua-hot-video-viral/

Viral Video Download Link 1 Click Here
Viral Video Download Link 1 Click Here
Viral Video Download Link 2 Click Here
Home Page  Click Here
Join Us On Telegram Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *