Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form Apply Now: 0 से 2 साल कि लड़कियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन-

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form Apply Now: 0 से 2 साल कि लड़कियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन-

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form Apply Now: सबसे बड़ी खुशखबरी जो बिहार के मूल्य निवासी हैं औऱ उनके घर मे 0-2 वर्ष के शिशु हैं। तो उनके लिए बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार सरकार बाल विकास के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए पोषाहार के रूप में इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कन्या शिशुओं को राशि देना है। जो भी शिशु 0-2 वर्ष आयु के बच्ची हो। उनको जन्म के समय 2000 रुपिया के राशि दिया जाए।

RRC Group D Level 1 CBT Admit Card Download Now

SSC CPO SI 2022 Online Start

Bihar Paramedical Result 2022 Download Now

कन्या के एक वर्ष पूर्ण होने पर 1000 रुपिया की राशि दी जाएगी। कन्या के दो वर्ष पूरा होने पर 2000 रुपिया के राशि और पोशाक के लिए 600 रुपिया की राशि दिया जायेगा। तो इस योजना के अंतर्गत जो भी माता पिता अपने बच्चीयों के लिए कन्याउथान योजना के तहत 2000 रुपिया कि राशि का लाभ उठाना चाहते हैं। तो जल्दी से आवेंदन करें।तो हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, कैसे ऑनलाइन करना है, ऑनलाइन करने में क्या डोकोमेंट लगेगा ओ भी बताने वाले और अंत मे ऑनलाइन करने के लिए लिंक भी प्रदान किया जाएगा।

REET Official Answer key 2022 Download

RRC Group D Free Travel Pass 2022

REET Result 2022 Download Direct Link

तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपने से ऑनलाइन करें। सबसे पहले आपको बता दे कि ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया दो प्रकार से हो सकता है। पहला शिशु के जन्म के समय आवेदन सरकारी अस्पताल ऑनलाइन किया जाता है। या आप अपने आंगनबाड़ी केंद्र से Bihar  Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत का लाभ एक परिवार में दो ही लड़कियों को मिल सकती है। यह योजना 2018 वर्ष से पूर्ण रूप से लागू किया गया था।

TMBU Part 1 Result 2020-23

SSC Phase 10 Answer Key 2022 Declared

Bihar Polytechnic Result date 2022

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद new रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करें। फिर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर और रजिस्ट्रेशन करने समय जो पासवर्ड बनाएंगे, उसको डाल कर लॉगिन करें। उसके बाद एक new फॉर्म आएगा। उसमें मांगे गए सभी जानकारियां को सुद्ध सुद्ध भरकर फॉर्म को Sumbit करें। सफलता पूर्णरूप से फॉर्म sumbit होने के बाद एक प्रिंट ले ले य पीडीएफ के रूप में सेव करले। इस फॉर्म को ऑनलाइन करने समय डोकोमेंट मे आधार कार्ड, बिहार के मूल्य निवाशी प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र और पासबुक खाता रहना जरूरी है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form : Overview

Name of the Scheme मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 0-2 वर्ष आयु वर्ग
Name of the Article Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form
Type of Article Sarkari Yojana
Who Can Apply? Only 0-2 Yr Daughters Mother of Bihar  Can Apply
Mode of Application? Online + Offline
Beneficiary Amount? 50,000 After Graduation Passed.
Official Website Click Here

Essential Eligibility Required For Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form?

आप सभी इच्छुक उम्मीदवार को इस योजना मे, आवेदन करने के लिए आप सभी को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो, इस प्रकार से हैं-

• सभी आवेदक मातायें एवं बहने, जिसे बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए

• इस योजना के लिए आवेदक शिशु- पुत्री होनी चाहिए,

• जिसका पुत्र की आयु 0 से लेकर 2 साल के बीच होनी चाहिए,

Required Documents For Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form?

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Year 2022 के लिए आवेदन हेतु आपको निम्नलिखित रूप से कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो, इस प्रकार से हैं-

1. आवेदक का माता- बहन का आधार कार्ड,

2. पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र,

3. बैंक खाता का पासबुक

4. मां की बच्चे के साथ तस्वीर ( हालिया )

5. एवं पैन कार्ड

एक बात ध्यान दे एकाउंट में आधार कार्ड लिंक रहना भी जरूरी है। तो मुझे आशा है कि यह जानकरी आपको बहुत अच्छा लगा होगा तो एक लाइक करें अपने ग्रुप में शेयर कर सभी को लाभ उठाने दे। धन्यवाद

तो चलिए दोस्तों आप सभी को बता दें कि आप सभी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित कुछ चरणों का पालन करना होगा, जो इस प्रकार से है-

Gramin Sauchalay Online Registration 2022: फ्री शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू,ऐसे करें आवेदन, ये रहा Direct Link –

कितने रुपयो की मिलेगी आर्थिक सहायता- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form?

विभिन्न चरण आर्थिक सहायता राशि
पुत्री के जन्म के  शुभ अवसर  पर 2,000 रुपयो की आर्थिक सहायता
बालिका के जन्म के 1 साल पूरा होने औऱ उसका टीटाकरण सम्पन्न होने पर 1,000 रुपयो की आर्थिक सहायता
बालिका के जन्म के 2 साल पूरा होने औऱ उसका टीटाकरण सम्पन्न होने पर 2,000 रुपयो की आर्थिक सहायता
कक्षा 1 से लेकर 2 मे अध्ययन हेतु 600 रुपयो की आर्थिक सहायता
कक्षा 3 से लेकर 5 मे अध्ययन हेतु 700 रुपयो की आर्थिक सहायता
कक्षा 6 से लेकर 8 मे अध्ययन हेतु 800 रुपयो की आर्थिक सहायता
कक्षा 9 से लेकर 12 मे अध्ययन हेतु 1,500 रुपयो की आर्थिक सहायता
कक्षा 10वीं / मैट्रिक पास करने पर 10,000 रुपयो की स्कॉलरशिप राशि
कक्षा 12वीं  // इंटर पास करने पर 25,000 रुपयो की स्कॉलरशिप राशि 
स्नातक पास करने पर  50,000 रुपयो की स्कॉलरशिप राशि

चरण 1- पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें।

1. Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0-2 Years Form भरने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम- पेज पर आना होगा,

2. उसके बाद होम- पेज पर आने के बाद आपको ऑनलाइन भरने का प्रपत्र के लिए यहां क्लिक करने का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

3. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,

4. उसके बाद अब आपको इस आवेदन  फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,

5. एवं मांगे गये सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड  करना होगा,

6. और अन्त मे, आप सभी को सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, अब आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

चरण 2- पोर्टल मे लॉगिन करके आवेदन को अन्तिम रुप इस प्रकार दें।

1. अब आप सभी माताओं एवं बहनो द्धारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा,

2. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा,

3. अब आपको यहां पर अपने  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड की मदद से पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,

4. इस पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपको  आपको आवेदन को अंतिम रूप (Finalize) दे का विकल्प मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना होगा,

5. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके भरा हुआ आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको जांच कर सभी प्रकार की स्वीकृति देनी होगी,

6. और अन्त मे, आपको सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको  इसकी रसीद मिल जायेगी, अब आपको प्रिंट
करके सुरक्षित रख लेना होगा।

Useful Important Link

Home Page  Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here
Quick Links   ***ऑनलाइन भरने का प्रपत्र के लिए यहां क्लिक करें .

 ***पहले से रजिस्टर्ड यूजर | (लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें ).

RRC Level 1 CBT Admit Card 2022:  Group D Admit Card Download Now, CBT के लिए आवंटित परीक्षा शहर व तिथि, ऐसे करें डाउनलोड-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *