Jati, Awasiye & Aay Praman patra Online Application, बिहार जाति, आय, आवासीय ऑनलाइन कैसे करें, RTPS Online Link-

Jati, Awasiye & Aay Praman patra Online Application, बिहार जाति, आय, आवासीय ऑनलाइन कैसे करें, RTPS Online Link-

RTPS Online 2022:– राज्य एवं केंद्र सरकारों द्वारा विभिन्न सरकारी सेवाओं के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है। अब देश के नागरिक विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे कि आपको बता दे कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि घर बैठे राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बनवा सकते हैं। इससे समय में काफी बचत होगा जैसे कि आप लोग अपने ब्लॉक जाते होंगे RTPS काउंटर पर लंबे समय से खड़ा होते होंगे। लेकिन सरकार ने सारा सिस्टम को बदल दिया। बिहार सरकार द्वारा भी RTPS बिहार नामक पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के हर नागरिक अपने घर बैठे कई प्रकार के प्रमाण पत्र बनबा सकते हैं।

NEET Result 2022 Download Now
Patna High Court Vacancy 2022
Bihar ITI Online Counselling Start 2022

BTSC Bihar ANM Recruitment 2022: Online Apply For 10,709 Post Notification Vacancy, Eligibility, Direct Link-

Simultala Awasiye Vidyalaya Class 6th Online Registration
Bihar Police Fireman Result 2022

बिहार में कोई भी सर्टिफिकेट हो जैसे की जाती प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, ओबीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन या किसी अन्य कोई भी सर्टिफिकेट आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। कहाँ से जाकर और किस प्रकार से आप कोई भी सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।सबसे बिहार सरकार द्वारा लॉन्च किया गया वेबसाइट पर जाना होगा। वेवसाइट का नाम RTPS है। उसके बाद फहले ही कॉलम में ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा। ऑनलाइन ऑप्शन पर जाने के बाद वहां अंचल,जिला और राज्य स्तर लिखा होगा।

Labour card Scholarship 2022 ऑनलाइन करें आवेदन
OFSS Inter Admission 1st Merit List Download Now
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022-23 ऑनलाइन शुरू
Patna High Court Vacancy 2022
Bihar ITI Online Counselling Start 2022

What are the Required Documents?

हमारे सभी बिहार के आवेदकों को ऑनलाइन करते वक्त कुछ आवश्यक दस्तावेज कि जरुरत पड़ेगी जो निम्नलिखित रूप से ये सभी-

» Identity Proof Like- Voter ID

» Card, Aadhar Card, Passport Etc,

» Ration Card Copy and
» Residential Cettificate of the

»Applicant, Income Statement Infomation Etc.

आप जिस स्तर से बनबाना चाहेंगे उसे सलेक्ट करना होगा। उसके बाद जाती, आय आवासीय इत्यादि इसी तरफ ढेर सारा ऑप्शन देखने को मिलेगा। जो भी सर्टिफिकेट बनाना है। उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपके द्वारा आपके नाम से पता तक जानकारियां को भरना होगा।लस्ट में कैप्चा को डाल कर संबित करना होगा।उसके बाद कोई भी एक डोकोमेंट देना होगा। जो भी डोकोमेंट देना होगा उसको सेलेक्ट कर और पीडीएफ के रूप में आधार कार्ड को अपलोड करना है।

Bihar Online Apply 2021- Overview

Name of the Authority बिहार लोक सेवाओँ का अघिकार व अन्य सेवायें  ।। RTPS and Other Services
Name of the Post Bihar Income Certificate Online Apply 2021
Availible Service Income certificate online bihar
Charges Free of Cost
Registration Mode Online
Official Website Click Here
Contact Details serviceonline.bihar@gov.in

लास्ट में उस रिसीविंग को एक्सपोर्ट कर सेव कर लेना है। इतना होने के बाद 10 दिन में आपके ईमेल या फ़ोन डेल गए नम्बर पर msg बन कर आ जयेगा। और RTPS नंबर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।अगर आप इसी तरह से कोई भी सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने की जानकारी लेना चाहते हैं। तो babaresult.com पर तुरन्त देखें और यह पोस्ट के लाइक कर अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कर बताएं।

NEET Result 2022 Download Now
Patna High Court Vacancy 2022
Bihar ITI Online Counselling Start 2022
Simultala Awasiye Vidyalaya Class 6th Online Registration
Bihar Police Fireman Result 2022

सभी बिहार के नागरिकों को बताना चाहते है। कि आप सभी किस प्रकार से जाति प्रणाम पत्र, आय प्रणाम पत्र, एवं आवसीय प्रणाम पत्र के लिए ऑनलाइन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा। जो इस प्रकार से है-

1. बिहार के सभी नागरिक Online Apply करने के लिए सबसे पहले उन्हें इसकी Official Webisite के होम-पेज पर आना होगा।

2. होम-पेज पर आने के बाद आपको RTPS > General Administration Department का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

3. उसपर क्लिक करने बाद यहां पर आपको तीन अलग- अलग स्तर देखने के मिलेगे जिसमें से आपको अपने स्तर का चयन करना होगा जैसे कि – Block Level, Sub – Division Level and District Level जिसमें से आपको अपने विकल्प का चयन करना होगा और उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के तहत आवेदन फॉर्म खुलेगा।

5. उसपर आपको अब इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारीयों को सही से दर्ज करना होगा।

6. अपनी एक तस्वीर आपको यहां पर स्कैन करके अपलोड करना होगा और
अन्त में, आपको नीेचे की तरफ Proceed  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

7. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके द्धारा भरे गये आवेदन का Preview जिसमें आपको जांचना होगा कि, आपने सभी जानकारी सही से भी है।

8. और अंत: में इसके बाद आपको नीचे की तरफ ही Final Submit का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जायेगा और आपकी इसकी रसीद दे दी जायेगी जिसका आपको प्रिंट- आउट लेकर सुरक्षित तरह से रख लेना होगा आदि।

Useful Important Link

Application Form Direct Link Click Here
Apply Online For Income certificate Click Here
Join Our Telegram Group Join Now
Home- Page  Click Here 
Official Website Click Here
Caste Certificate Click Here

RRB Group D Admit Card Download, Group D Admit Card 1st फेज शेड्यूल जारी, Download Hall Ticket All Zone:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *