Air Force Agniveer Recruitment 2022, भारतीय वायुसेना अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन शुरू,ऐसे करें आवेदन agnipathvayu.cdac.in

Air Force Agniveer Recruitment 2022, भारतीय वायुसेना अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन शुरू,ऐसे करें आवेदन agnipathvayu.cdac.in

नई दिल्ली– भारत सरकार के द्वारा अग्निपथ सेना भर्ती 2022 से अग्निपथ के द्वारा 4 साल नौकरी करने की घोषणा की है। अग्निपथ योजना भारतीय सेना में शामिल हों सभी भारतीय युवाओं के लिए एक केंद्र सरकार की यह योजना बनाई गई है। अब तीनो सेनाओ में भर्ती अग्निपथ के तहत ही होगी। थल सेना , वायु सेना और नौ सेना तीनो सेना सिर्फ 4 साल के लिए होगी। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नौजवानों की कार्यकाल 4 साल की अवधि पूरी

Bihar Civil Court Vacancy 2022, बिहार सिविल कोर्ट की नई वेकन्सी 2022- 8801 पदों पर जल्द होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन-patnahighcourt.gov.in/

होने के पश्चात रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है। 25 % को नौजवान को आसाम रायफल में भेजा जाएगा। बाकी 75% नौजवानों को रिटायरमेंट के समय 12 लाख दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत लड़कियों का भी चयन किया जाएगा।

SSC MTS Admit Card 2022 Download Kaise Kare, SSC MTS का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड- @ssc.nic.in

Indian Air Force Agniveer Online Form Click Here

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत भर्ती तीन महीनों में आरंभ कर दी जाएगी। हमारे देश में बहुत सारे नागरिक ऐसे हैं। जो तिनके सेना थल सेना , वायु सेना, और नौ सेना में भर्ती होना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के

Bihar Polytechnic 2022 Admit Card ,पॉलिटेक्निक का एडमिट कार्ड हुआ जरी,ऐसे करें डाउनलोड:-

 

द्वारा अग्नीपथ योजना तहत होगी सैनिकों की बहाली कहि गयी है। भारत सरकार चाहती है सभी घर मे एक ARMY रहे। जिसके कारन 4 साल ही काम करना होगा उसके बाद रिटायर किया जाएगा ताकि अगले नौजवान का भी मौका मिले।

Railway Group D Admit Card Date,रेलवे बोर्ड ने जारी किया Admit Card की तारीख 2022,इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक- @www.rrbcdg.gov.in/

जिनका सपना है देश का सेवा करे ओ भी नौजबान को मौका मिलेगा। 4 साल होने के कारण बहाली की संख्या बढ़ेगी। जिससे सभी नौजबानो की सपना पूरी होगी। यह सोचकर भारत सरकार ने अग्निवीर लॉन्च की है। अलग अलग देशों में भी सैनिकों की कार्यकाल 4 साल का ही था।

अग्निवीर से होगी वायुसेना की भर्ती ऐसे करें आवेदन

Click Here

जिसके देखकर मोदी सरकार ने ने भारत मे भी लागू करदिया। अग्निपथ के तहत देश रक्षा में औऱ भी बढ़ोतरी होगी। अग्निपथ के द्वारा सभी अग्निवीरों की सेवा शर्ते नियमित सैनिकों की जैसे होगी। 24 जून 2022 को अग्निपथ योजना के अंतर्गत पंजीकरण ऑनलाइन सुरु कर दिया गया है। अग्निपथ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया 24 जुलाई को आरंभ की गयी है। वायु सेना में अग्निवीरो का पहला बैच दिसंबर में शामिल किया जाएगा। इस बैच का परीक्षण 30 दिसंबर को आरंभ कर दिया जाएगा। अग्निवीर के लिए आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Bihar Board 11th Admission Start | Bihar Board Inter Admission 2022 | बिहार बोर्ड 11th एडमिशन शुरू,ऐसे करें आवेदन:-

भारतीये वायुसेना के लिए ऐसे करें आवेदन

Online Form Direct Link Click Here

अग्निवीर के द्वारा 12वीं कक्षा पास PHY, CHE, MATH और ENG से 45% अंक प्राप्त होने चाहिए और इन चारों subject में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।अग्निपथ योजना के अंतर्गत नौजवानों को किसी भी परस्तिथियों में तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा अग्निपथ के द्वारा अग्निवीर को मेडल के साथ सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। हमेशा latest जॉब के लिए babaresult.com Visit करते रहे।

Bihar Civil Court Vacancy 2022, बिहार सिविल कोर्ट की नई वेकन्सी 2022- 8801 पदों पर जल्द होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन-patnahighcourt.gov.in/

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022  Overview

Authority of Recruitment India Air Force
Scheme Name Agneepath Scheme 2022
Name of Vacancy Constable & Others
Total Post Multiple
Category Application Form
Recruitment for IAF
IAF Agniveer Vayu Online Form Date 2022 24th June 2022
Job Location Indian Air Force Only
IAF Agniveer Vayu Online Form Last Date 2022 5th July 2022
State of Apply Online Activated Now
Period of Service 4 Years only
IAF Agniveer Vayu Apply Online Link agnipathvayu.cdac.in
indianairforce.nic.in

दोस्तों अग्निवीर के लिए सबसे पहले सभी को  की official website पर आवेदन करने का निम्नलिखित चरण को ध्यान से पढ़े एवं भरें।

1. सबसे पहले सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट
   agnipathvayu.cdac.in पर आएं।

2. उसके बाद सभी उम्मीदवार IAF अग्निवीर वायु ऑनलाइन लिंक 2022 लिंक मिलेगा उसपर Click करें।

3. ठीक उसके बाद लिंक पर क्लिक करें और यह एक नए Option के साथ खुल जाएगा। नए टैब पर जाएं और IAF अग्निवीर की वायुसेना आवेदन पत्र 2022 को प्राप्त करें।

4. अब आवश्यक अनुसार के साथ आवेदन पत्र भरें। फिर इसके बाद, सभी मांगे गएँ दस्तावेजों को आवेदन पत्र में अपलोड करें।

5. उसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे स्क्रीन पर एक भरा हुआ फॉर्म खुलेगा, और पेमेंट गेटवे का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

6. उसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से यहां भुगतान का विकल्प खुलेगा, जो फॉर्म का राशि हैं उपयुक्त भुगतान करें।

7. अंत सभी प्रविष्टियों को पढ़ने से पहले अंतिम सबमिट वाले विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें। उसके बाद भरा हुआ फॉर्म स्क्रीन पर खुल गया है।

8. उसके बाद फॉर्म को प्रिंट के माध्यम से डाउनलोड करें ताकि भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म का काम आ सकें।

Important Link

Apply Online Link Click Here
Notification Link Click Here
Homepage Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram  Join Now

JNVST Class 6th रिजल्ट आ गया यहाँ से करें चेक: नवोदय कक्षा 6 का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ से देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *