बिहार फ़सल सहायता योजना 2023

बिहार फ़सल सहायता योजना 2023

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के किसानों के लिए एक खुशखबरी है और उनको बिहार सरकार देने जा रही है मुआवज़ा राशि – बिहार फसल नुकसान अनुदान New Update?

 

बिहार फ़सल सहायता योजना 2023 का new update, मूल रूप से यह योजना केबल बिहार में किसान भाई के लिए है । जैसा की हम जानते है मौसम खराब रहने पर, पानी की कमी से , या बाढ़ जैसे समस्या,ओलावृष्टि, आंधी व वर्षा के कारण पूरी फसल बरबाद हो जाती है ,किसी कारण सबकी मदद करने वाले किसान भाई को ही सबसे अधिक परेशानी होने लगती हैं, यही सब देखकर हमारी बिहार सरकार ने यह बिहार फ़सल सहायता योजना चलाई है जिसके मदद से उनकी आर्थिक सहायता हो सके। इसके लिए हमे अपने ब्लॉक से आवेदन करवानी होती है।

 

New update of Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023, basically this scheme is for the farmer brother in Cable Bihar. As we know, due to bad weather, lack of water, or problems like floods, hailstorms, storms and rains, the entire crop gets ruined, for some reason the farmer brother who helps everyone starts facing the most problems. , Seeing all this, our Bihar government has started this Bihar Crop Assistance Scheme, with the help of which they can get financial help. For this we have to apply from our block.

 

किसान के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

• पिछले बीते कुछ दिन पहले बिहार राज्य में घनी बारिश और ओलाबृष्टि और आंधी के कारण किसान के फैसले लो काफी नुकसान पहुंची है , जिसकी वजह से किसान भाई की कमर बिल्कुल टूट चुकी है ।

 

• लेकिन इसी विपत्ति के समय मे बिहार सरकार द्धारा बर्बाद फसलों की क्षतिपूर्ति का फैसला लिया गया है जिसके तहत जल्द ही राज्य सरकार द्धारा किसानों के बैंक खातो मे क्षतिपूर्ति राशि को जमा किया जायेगा।

 

• बिहार सरकार के द्धारा हरेक पीड़ित किसानों की क्षति की एक पूरी रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्वेक्षण टीम का गठन किया गया है, और करीब 10 दिन के भीतर ही सारी रिपोर्ट जमा कर ले जायेगी ।

 

• इस सर्वेक्षण टीम द्धारा जैसे ही रिपोर्ट तैयार करके बिहार सरकार को सौंपी जाती है , ठीक वैसे ही बिहार सरकार द्धारा सभी पीड़ित किसानों के बैंक खातो मे DBT Mode से क्षतिपूर्ति राशि को जमा किया जायेगा। और हा केबल वही किसानों को राशि मिलेगी जो लोग समय पे ऑनलाइन आवेदन कर दिए होगे।

 

• आपको बता दें कि, बिहार राज्य के आधे से अधिक जिलों को ओलावृष्टि, भारी वर्षा और आंधी के कारण फसल क्षति का सामना करना पड़ा है जैसे कि – मुजफ्फपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चम्पारण आदि।

 

छोटा सूचना :– आपको बता दे की बढ़ते महगायी को लेकर बिहार सरकार यह मदद करने का सोची की जैसा की हमलोग जानते है फसल का अधिक नुकसान हो जाने से किसान की कमर टूट सा जाता है साथ ही आम नागरिक को भी काफी मुस्किलो का सामना करता करता है जैसे की महगाती बाढ़ जाती है और फसल की कमी हो जाने की वजह से हरेक सब्जी का दाम भी अधिक हो जाता है। सरकार यह मदद करके किसानों को हेल्प कर रही है ताकि जल्दी से जल्दी फिर से किसान लोग फसलों की बोआई करे और जल्दी फिर से फसल उग जाए और मार्केट के महगाई में गिरावट आ सके और साथ ही जनता और किसान दोनो खुश रहे हालाकि इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करनी होगी और उसकी पूरी जानकारी के साथ हम लिंक भी नीचे में दे देगे जिसके पूरा ध्यान पूर्वक भरके आप ही इसके फायदे ले सकते है ध्यनबाद ।बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों की फसल की वास्तविक उत्पादन में 20% तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर ₹7500 प्रदान किए जाएंगे और यदि नुकसान 20% से अधिक होता है तो प्रति हेक्टेयर ₹10000 प्रदान किए जाएंगे

अगर यह जानकारी आपको अच्छी कहे तो दूसरे लोगो तक हमारी जानकारी को शेयर करे ।

Some Important Links
Apply Online Click Here
download Notification Click Here
बिहार राज्य फसल सहायता योजना (रबी) pdf Click Here
Official Site Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *